Month: फरवरी 2016

पहाड़ से दृष्टि

शरद् ऋतू में आइडहो में हमारी घाटी अत्यधिक सर्द हो सकती है l बादल और कोहरा धरती को ढक देते हैं, और ऊपर के गर्म सतह के नीचे अति ठंडी हवा को मुक्त नहीं होने देते l किन्तु आप घाटी के बाहर जा सकते हैं l एक सड़क है जो 7,500 फीट शेफर बेयुट पहाड़ के किनारे से, हमारी घाटी…

देखने के चार तरीके

जोन अपने बच्चों के कुछ कठिन समस्या से जूझ रही थी, तभी वह एक उपासना में गई l क्षीण, वह मातृत्व “छोड़ना” चाहती थी l उसी समय उपदेशक भागने के विचारवालों के लिए प्रोत्साहन बाँटने लगा l सुने गए चार विचारों ने उसे बढ़ाया :

ऊपर देखें और प्रार्थना करें l आसाप ने प्रार्थना करके अपनी भावनाओं को भी प्रगट…

विश्वास की आवाज़

समाचार स्तब्ध करनेवाला था l आंसू इतने शीघ्र निकल आए कि वह उन्हें रोक न सकी l उसके पास अनेक प्रश्न थे और भय ने उसको अभिभूत करना चाहा l जीवन सामान्य था, अचानक अवरुद्ध हो गया और बिना बताए हमेशा के लिए बदल गया l

त्रासदी अनेक रूप में आ सकती है - किसी प्रिय की मृत्यु, बीमारी, धन…

एकाकीपन और सेवा

हास्य कलाकार फ्रेड एलन ने कहा, “एक यशस्वी व्यक्ति वह है जो प्रसिद्धि हेतु सम्पूर्ण जीवन मेहनत करता है, उसके बाद काला चश्मा पहनता है कि कोई उसे पहचान न सके l” प्रसिद्धि अक्सर व्यक्तिगतता की हानि के साथ तवज्जो का अनवरत सनक पैदा करता है l

यीशु द्वारा शिक्षण और चंगाई की अपनी सेवा में, वह लोगों की आखों…

खुलते दरवाज़े

अमरीकी स्पोर्ट्स में चार्ली सिफ्फोर्ड विशेष नाम है l व्यवसायिक गोल्फ संघ (PGA) भ्रमण का वह पहला अफ्रीकी-अमरीकी सदस्य बनकर ऐसे स्पोर्ट में भागदारी की जिसके उपनियमानुसार 1961 तक केवल “गोरे लोग” ही हो सकते थे l जातीय अन्याय और उत्पीड़न सहते हुए, चार्ली सिफ्फोर्ड, खेल के उच्चतम् शिखर पर पहुंचा, दो प्रतियोगिताएँ जीती, और 2004 में पहले अफ्रीकी-अमरीकी के…

हृदय पर अंकित

हमारे पड़ोस में, धार्मिक अभिलेख बहुत मिलेंगे - पटिया, दीवारों, चौखटो, व्यवसायिक वाहनों पर, और व्यवसायों के पंजीकृत नामों के तौर पर l एक मिनी-बस पर लिखा था बाई द ग्रेस ऑफ़ गॉड; एक व्यवसायिक साइन-बोर्ड का श्रृंगार था गोड्स डिवाइन फेवर बुक-शॉप l एक मर्सीटीज़ बेन्ज़ कार पर अंकित था : कीप ऑफ़-एंजल्स ऑन गार्ड, जिसे पढ़कर मैं हंस…

एक विधवा का चुनाव

जब एक अच्छे मित्र के पति की मृत्यु हृदयाघात से हुई, हम उसके साथ दुखित हुए l एक सलाहकार के तौर पर, उसने बहुतों को दिलासा दिया था l अब, विवाह के 40 वर्ष बाद, उसने दिन के अंत में एक खाली घर में अप्रिय अपेक्षा का सामना किया l

अपने दुःख के मध्य, हमारे मित्र ने उस पर भरोसा…

कृतघ्नता का सुख

थ्विप थ्वाप, थ्विप थ्वाप l

बारिश में कार की वाईपर चल रही थी पर मैं परेशान था जब मैं अपनी 80,000 मील से अधिक चली हुई पुरानी कार को जो मैंने हाल ही में ख़रीदी थी के साथ समंजन बनाना चाह रहा था जिसमें बच्चों की सुरंक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे l

यह कार और कुछ किराने का सामान…

बर्फ के फूल

15 वर्षीय विल्सन बेंटली हिमकणों के जटिल सुन्दरता देखकर मुग्ध हो गया l आकर्षण से उनको एक पुराने सूक्ष्मदर्शी से देखकर उनके सैकड़ों विशिष्ट रचना बनाए, किन्तु उनके शीघ्र गलने से वह उनका विवरण रख न सका l अनेक वर्षों बाद, 1885 में, उसने एक बेलो कैमरा के साथ एक सूक्ष्मदर्शी जोड़कर और अनेक कोशिशों और गलतियों के बाद हिमकणों…